देवघर, जून 7 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर अनुमंडल के पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरातरी गांव निवासी विवाहिता ने अपने पति संदीप कुमार दास पर दूसरी लड़की को भगाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए पाथरोल थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया की 28 मई को उसका पति संदीप और उसकी सास गीता देवी ने साजिश के तहत संदीप की दुसरी शादी करा दी। कहा कि संदीप मेरा एक बच्चा भी साथ लेकर भागा है। साथ मे मेरे पिता द्वारा दहेज में दी गयी बाइक और जेवरात भी ले गया है। जाते समय धमकी दी कि मेरे खिलाफ कोई मुकदमा करेगी तो जान से मार देंगे। कहा कि उसके पति संदीप के खिलाफ मधुपुर कोर्ट मे मामला लंबित है। पुलिस शिकायत पर मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...