कानपुर, जून 21 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में रहने वाली एक महिला ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाकर पुलिस कमिश्नर आफिस में शिकायत की। महिला के अनुसार उनका केस न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली। कमिश्नर आफिस से आदेश के बाद नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। नवाबगंज के ख्यौरा नई बस्ती में रहने वाली प्रीती के अनुसार 23 फरवरी 2019 को उनका विवाह नेवी हाउस हरदोई के रहने वाले अनुराग राजपूत से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने पति समेत ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज कराया और मायके में रहने लगी। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद पति ने 22 नवंबर 2024 को शाहजहांपुर की एक युवती से शादी कर ली। जबकि अभी तक उनका तलाक नहीं ...