गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बड़ी पंसरही गांव की रहने वाली बबीता देवी ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ मिलकर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब दस वर्ष पहले धर्मराज पासवान के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। आरोप है कि धर्मराज पिछले तीन साल से पिपराइच थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ अवैध संबंध रखता है। बबीता का आरोप है कि दो दिन पहले उसका पति, कथित दूसरी पत्नी सोनबरसी, ननद मंशा देवी और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सोनबरसी ने यह भी कहा कि उसने धर्मराज से विवाह का इकरारनामा किया है और अब किसी की जरूरत नहीं है। जब बबीता ने घर छोड़ने से इन...