फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- बल्लभगढ़। महिला थाना पुलिस ने एक महिला की बयान पर उसके पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। जैन नगर कला की रहने वाली रेनू यादव का कहना है कि उसकी शादी मोहित यादव के साथ हुई थी और वह शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...