चंदौली, अप्रैल 29 -- आकांक्षा यादव ने अपने पति राहुल यादव पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। आकांक्षा की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व चैनपुरवा गांव निवासी राहुल यादव से हुई थी। आकांक्षा ने बताया कि शादी के बाद से ही राहुल और उसके परिजन दहेज में क्रेटा कार की मांग कर रहे हैं। इस मांग को पूरा न करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आकांक्षा के अनुसार पति राहुल उसे खाना और कपड़े तक नहीं देता। प्रतिदिन सौ-सौ बार उठक-बैठक करवाने और धूप में घंटों खड़ा रखने जैसी अमानवीय सजा देता था। विरोध करने पर राहुल उसे मारता-पीटता है और हत्या कर दूसरी शादी करने की धमकी देता है। आकांक्षा ने यह भी बताया कि राहुल की प्रताड़ना के कारण उसका जीवन नारकीय हो गया है। वह डर और असुरक्षा के साये में जी रही है। आकांक्षा की शिकायत के बाद अलीनगर पुलि...