कोडरमा, जुलाई 14 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला रोड निवासी सोनी देवी ने पति शुभम कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सोनी देवी का आरोप है कि उनके पति शुभम पहले से शादीशुदा थे, लेकिन इस बात को छुपाकर उन्होंने उनसे दूसरी शादी की। अब वह मारपीट कर उन्हें घर से निकाल चुके हैं और पहली पत्नी के साथ चित्रगुप्त नगर में रह रहे हैं।शिकायतकर्ता सोनी देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चेएक पुत्र और दो बेटियां हैं जिन्हें शुभम द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने तिलैया थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...