कटिहार, दिसम्बर 27 -- मनसाही,एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत में पहले से शादीशुदा एक रेल कर्मी की करतूत से विभाग शर्मसार है। इस संबंध में मनसाही थाने में दिए गए आवेदन के आलोक में पीड़ित पति डब्लू परिहार ने बताया कि 6 माह पूर्व दो बच्चों की मां उनकी पत्नी को प्रेम प्रसंग में फंसा कर रेलकर्मी लेकर फरार हो गया। जिसका आवेदन थाने में दिया गया था मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई बाद में दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर लिया। पीड़ित पति पर पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केश भी कर दिया। अब पति पत्नी के जाने और उनके द्वारा झूठ दहेज उत्पीड़न का केश होने से काफी परेशान है और पंचायत से लेकर थाने तक आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...