हापुड़, जुलाई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली पत्नी ने पति की गैरमौजूदगी में एक युवक व उसके अज्ञात साथियों को घर बुला लिया। पति के घर पहुंचने पर आरोपियों ने हत्या के इरादे से उसे दबोच लिया। शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने एक आरोपी को आसपास के लोगों की मदद से दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने अपनी पत्नी व युवक और उसके साथियों से हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी के राहुल त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 11 जुलाई की सुबह करीब नौ अपने घर से निकला था। उसने पत्नी से आधे घंटे बाद घर लौटने की बात कही थी। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अनिता ने फोन काल कर गांव श्यामनगर के गौरव व उसके अज्ञात साथियों को घर बुला लिया। एक शोरूम में...