गोरखपुर, नवम्बर 4 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के दुबौली निवासी पुष्पा गुप्ता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पति पवन गुप्ता पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन शादियां करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर घर में रखवाने गई महिला अधिकारी के जाने के बाद ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकालने की कोशिश की। इस संबंध में सीओ चौरीचौरा ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...