महाराजगंज, दिसम्बर 16 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव की रहने वाली ममता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसका पति रामप्रताप राजभर आए दिन गाली-गलौज करता है और लड़ाई-झगड़ा करता रहता है। ममता के अनुसार पति उसे अक्सर मारपीट कर घर से निकाल देता है और रहने व रोजमर्रा के खर्च आदि की कोई व्यवस्था नहीं करता। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...