बक्सर, मार्च 25 -- युवा के लिए ----- बोले जीवन बक्सर, हमारे संवाददाता। सूबे में शिक्षकों स्थानातंरण का मामला गरमाया है। इसी कड़ी में भाजपा के विधान परिषद् जीवन कुमार ने पति-पत्‍नी के पदस्‍थापना के अधार पर स्‍थानांतरण मामले को सदन में शून्य काल के दौरान उठाया है। जीवन कुमार सदन में कहा कि 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने स्‍थानांतरण के लिए आवेदन किया था। जिसमें विभाग ने प्रथामिकता के आधार पर पति-पत्‍नी को असाध्‍य रोगों से ग्रसित, विधवा, दिव्‍यांग के बाद द्वितीय प्राथमिकता दी गई। लेकिन, हाल में 10 हजार 2 सौ 25 शिक्षकों का स्‍थानांतरण किया गया। जिसमें पति के आधार पर पत्‍नी का स्‍थानांतरण कर दिया गया। जबकि पति का स्‍थानांतरण नहीं किया गया। उन्‍होंने सदन के माध्‍यम से विभाग को आवगत कराया कि विभाग दूरी के आधार पर महिला शिक्षिकाओं का स्‍थानांतरण के साथ...