चतरा, मई 27 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। पीतीज गांव निवासी जनाब मोहम्मद मुस्लिम और उनकी पत्नी को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर हर्षोल्लास के साथ हज के लिए बंगला चौक से रवाना किया। वहीं पति, पत्नी को रवाना करने के लिए मुस्लिम भाईयों के साथ- साथ हिन्दू भाइयों ने भी गाजा बाजा के साथ फूल माला पहनाकर रवाना किया। इस खास मौके पर जाते समय उन्हें नम आंखों से विदा किया। उसमें आसपड़ोस के काफी संख्या में हिन्दु और मुस्मिल समुदाय के लोग शामिल थे। मालूम हो कि मोहम्मद मुस्लिम और उनकी पत्नी 28 मई बुधवार को कलकत्ता से फ्लाइट से मक्का के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर मुस्लिम धर्मालंबियों ने कहा कि हज अल्लाह की इबादत करने का एक जरिया है। जिससे आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति जीवन में एक बार हज पर जरूर जाता है। जहां अपने जीवन में किये गये कार्यो के लिए अल्लाह से माफी म...