नई दिल्ली, फरवरी 21 -- शादी जीवन के सबसे अहम फैसलों में से एक है। हमारा आधे से ज्यादा जीवन हमारे इसी फैसले से प्रभावित होता है। जहां एक खुशहाल शादीशुदा जीवन, लाइफ को और भी ज्यादा आसान और सुंदर बना देता है तो वहीं एक खराब रिश्ते का होना पूरी लाइफ को तबाह कर देता है। अब मैरिड लाइफ अच्छी बनी रहे इसकी जिम्मेदार पति और पत्नी दोनों की होती है। यदि दोनों मिलकर रिश्ते में बराबर के एफर्ट ना डालें, तो रिश्ता टूटने में जरा भी देर नहीं लगती। महान कूटनीतिक आचार्य चाणक्य ने भी नीति में शादीशुदा जीवन पर बहुत कुछ लिखा है। उन्होंने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिनकी अनदेखी करने वाले पति-पत्नी कभी भी खुश नहीं रहते। आचार्य के अनुसार जो पति-पत्नी अक्सर ये काम करते हैं, उनका रिश्ता टूटने तक की कगार पर आ सकता है।हर समय गुस्सा करते रहने की आदत इंसान का सबसे ...