हाथरस, जून 7 -- पति-पत्नी सहित परिवार के चार लोगों को आजीवन कारावास -सिकंदराराऊ के भुर्रका में वर्ष 2003 में हुई थी हत्या -एडीजे कोर्ट संख्या एक ने सुनाया शुक्रवार को फैसला हाथरस,कार्यालय संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय ने सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीनपुर भुर्राका में नाली से पानी निकालने के विवाद में हुई हत्या के मामले में पति,पत्नी सहित परिवार के चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषियों पर अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर दोषियों को अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। एडीजीसी मुकेश चौधरी के मुताबिक थाना सिकंदरा राऊ क्षेत्र के गांव जरीनपुर भुर्रका निवासी लक्ष्मण सिंह ने थाने में 2 जनवरी 2023 को तहरीर दी थी। तहरीर में कहा था कि मेरा बेटा...