मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने इंटर स्टेट शराब सप्लाई नेटवर्क से जुड़े पति-पत्नी समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। दो लग्जरी कार व एक बाइक को भी जब्त किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सिवाईपट्टी में छापेमारी के दौरान उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना के गोरौली अयोध्या निवासी आकाश कुमार व उसके जीजा सिवाईपट्टी थाना के हरपाली निवासी शिवजी शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इनकी लक्जरी कार के बॉक्स से 54 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव में छापेमारी कर लग्जरी कार के अंदर बने तहखाना से 112 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। गिरफ्तार तस्कर नई दिल्ली के नजफगढ़ जिला के डाबरी थाना के द्वारकापुरी का रहनेवाला पंकज कुमार है। इनके ...