पटना, फरवरी 4 -- बिहार में पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र में दंपति समेत तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि थम्बा-बाजितपुर गांव के बीच सड़क हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल लाने के बाद पता चला कि चार लोगों को चाकू मारा गया है। अस्पताल में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चल रहा है।बिहार में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत, दस घायल सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत कुमार, मनीष कुमार और उसकी पत्नी क...