मोतिहारी, जनवरी 29 -- चिरैया, निज संवाददाता। उतर प्रदेश के आगरा के पास फतेहाबाद में सड़क हादसा में मरे ओमप्रकाश आर्य, उनकी पत्नी पूर्णिमा,पुत्री अवनी उर्फ अहान व पुत्र विनायक के शव को मंगलवार को एक ही चिता पर जलाया गया। जिसे देख सभी रो पड़े। पूरा माहौल गमगीन हो गया था। इसके पूर्व दोपहर में एम्बुलेंस से चारों शव उसके पैतृक गांव चिरैया थाना क्षेत्र के पिडारी पहुंचा। शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों का अन्तिम दर्शन करने के लिए आसपास के गांवों के लोग वहां जमा हो गए। मंगलवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई थी। परिजन छाती पीटते हुए जमीन पर लेट कर रो रहे थे। वहां जमा हुए सभी लोगों की आँखें नम हो गई। सोमवार से ही गांव के लगभग सभी घरों में चूल्हे नहीं जले हैं। शव आने की सूचना पर सीओ आराधना कुमारी,राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार ...