जमुई, मई 19 -- खैरा, निज संवाददाता खैरा थाना क्षेत्र के चूआ पंचायत के गंगटी बिशनपुर गांव में एक युवक ने पारिवारिक तनाव से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अमन कुमार साह के रूप में हुई है, जो रंजीत साह का पुत्र था। अमन की शादी अर्चना से मात्र 6 महीने पूर्व हुई थीं। अमन का ससुराल दादपुर बताया जाता है। जानकारी के अनुसार, अमन की पत्नी अपनी मां के निधन के बाद बिना सूचना दिए अपने जीजा के साथ मायके चली गई थी। इस बात से आहत होकर अमन ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने खैरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पड़ोसी मिथुन रजक ने बताया कि शनिवार रात अमन उनके घर पर करीब 10 बजे तक बैठा था। इसके बाद वह घर चल...