संभल, दिसम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर नरौली में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद और कहासुनी चल रही थी। इसको लेकर पत्नी की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। थाना पुलिस ने शुक्रवार को पति-पत्नी के विवाद में शांति भंग की आशंका को देखते हुए भगवत शरण पुत्र तिरमल, उम्र करीब 37 वर्ष, निवासी ग्राम मानकपुर नरौली, थाना बनियाठेर, जनपद संभल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार घरेलू बातों को लेकर हुई कहासुनी के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान करते हुए उसे माननीय उपजिला मजिस्ट्रेट, चंदौसी की अदालत में पेश किया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...