देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना के रांगा मोड़ में बुधवार देर शाम पति ने अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ घूमते हुए देखा और उसी समय दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। पति-पत्नी के बीच तीखी बहस और हाथापाई की घटना के बाद पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के दौरान घटना स्थल पर महिला ने कथित तौर पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी वर्दी फाड़ने का प्रयास भी किया। यह देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। पुलिस टीम ने मामले की जानकारी महिला पुलिस को दी । सूचना मिलते ही महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया । जहां दोनों से मामले के बारे में पूछताछ किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि विवाद की शुरुआत पति-पत्नी के निजी मतभेद और महिला ...