देवघर, मई 5 -- देवघर। शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित कुमुदिनी घोष रोड मोहल्ले में रविवार को पति-पत्नी के बीच गंभीर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते थाना तक पहुंच गया। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी तीन वर्ष पूर्व बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद अब तक संतान नहीं होने के कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती थी। इसको लेकर कई बार कहासुनी और छोटे-मोटे झगड़े भी हो चुके थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच डाइवोर्स का मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद रविवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के ...