नई दिल्ली, जून 20 -- पता है, शर्मा जी की बहू उनके बेटे से उम्र में बड़ी है.बिटिया की उम्र ज्यादा है, तो यह रिश्ता नहीं हो सकता. लड़का-लड़की की उम्र में फर्क होना चाहिए, तभी शादी निभती है. पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर आज भी हमारे समाज में कई मान्यताएं और विचारधाराएं प्रचलित हैं। उनमें से एक यह भी है कि पति की उम्र पत्नी से ज्यादा होनी चाहिए। पर, आज जहां सोच, परिधान और जीवनशैली तक तेजी से बदल रही है, वहां क्या वाकई उम्र का अंतर उतना मायने रखता है? क्या सच में शादी की सफलता के लिए पति-पत्नी के बीच उम्र का संतुलन जरूरी है? हालिया अध्ययन ऐसा नहीं मानते। अध्ययनों की मानें तो पुरुष और महिलाएं दोनों ने ही अपनी उम्र से छोटे पार्टनर को तरजीह देना शुरू कर दिया है। जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकैडमी ऑफ साइंस नाम की पत्रिका में इस मसले पर हुए अध्ययन की...