शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- रविवार शाम को थाना पुवायां क्षेत्र में सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। थाना बंडा के गांव तिहार ऐजनपुर निवासी राम लड़ैते (40) और उनकी पत्नी राम बेटी (38) ससुराल से घर लौट रहे थे। भटपुरा चंदू से लौटते समय बंडा रोड स्थित गांव कुंवरपुर जप्ती के पास अचानक सामने से साइकिल सवार आने से बचते हुए उनकी बाइक सड़क पर पड़े पेड़ की डाल से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एंबुलेंस पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल राम लड़ैते को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उनकी पत्नी भी इलाज के लिए भर्ती हैं। राम लड़ैते पुवायां में बिजली घर में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...