बलिया, नवम्बर 20 -- बलिया। सुखपुरा पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने आदि का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है। सहतवार नगर पंचायत निवासी सुशांत सिंह सोनी ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि मेरे बड़े पिता के पुत्र अस्ति मिश्र और उनकी पत्नी नीतू वर्मा हनुमानगंज में सिनेमा हाल का संचालन करते थे। हम दोनों में छह-छह माह सिनेमा हाल का संचालन करने का करार हुआ था। उसके कहने पर अलग-अलग लोगों और संस्थाओं में करीब 70 लाख रुपये दे दिया तथा 50 लाख रुपये के लोन में गारंटर बना। आरोप लगाया है कि उसने छह माह संचालन करने के बाद कर्मचारियों का बगैर वेतन दिये सिनेमा हाल को बंद कर पति-पत्नी कहीं और चले गये। इसके बाद मैने साफ-सफाई कराकर सिनेमा हाल को दोबारा शुरु किया तो अस्ति और नीतू प...