गौरीगंज, अक्टूबर 30 -- जामो। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चार भट्ठा संचालकों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के निवासी पति-पत्नी पर लेबर सप्लाई के नाम पर 26 लाख रुपए लेने के बाद भी मजदूर न भेजकर पैसे हजम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भट्ठा संचालकों की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। सम्राट ब्रिक फील्ड पूरे कंडी गौरा व विराट ब्रिक फील्ड हरिदासपुर कटारी के संचालक अनिल कुमार दुबे, आदि शक्ति ईंट उद्योग गूड़ुर की पार्टनर शशिकला पत्नी राघवेन्द्र प्रताप सिंह व शारदा ईंट भट्ठा रामपुर चौधरी की संचालक सुशीला देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने ईंट भट्ठे पर लेबर सप्लाई के लिए उन लोगों ने लेबर सप्लाई का ठेका लेने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के मेकरी जाजगीर चांपा रसोत निवासी राजेश...