संवाददाता, जून 13 -- यूपी के औरैया में आपस में हुए विवाद के बाद पति-पत्नी ने बुधवार रात को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे डरे दो भाइयों ने दोनों के शव बोरे में भरकर सात किमी दूर सूखी अरिंद नदी में फेंककर फरार हो गए। मृतक की मां और बहन ने खुद इस बात को स्वीकारते हुए दोनों शव बरामद कराए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक अब तक पूछताछ में यही तथ्य सामने आए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दोनों भाइयों के पकड़े जाने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी। उधर इलाके में इसके दोहरे हत्याकांड होने की चर्चा भी है। सहायल थाना क्षेत्र के अठ्ठासी गांव निवासी नंदकिशोर के पांच बेटे हैं। 26 वर्षीय सूरमी समेत तीन भाई बाहर रहते हैं। सूरमी मंगलवार को ही गुरुग्राम से घर आया था। दिल्ली में काम करने के दौरान सूरमी 24 वर्षीय काजल से प्रेम विवाह ...