नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) को लेकर हाल ही में कुछ अनियमितताओं का इशारा किया गया है। केंद्र सरकार ने बताया है कि देश के करीब 17 लाख मामलों में यह पाया गया है कि पति और पत्नी दोनों ही इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसका खुलासा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए गए एक जांच अभियान के दौरान हुआ है। इसे लेकर सरकार अब सतर्क हो गई है। सरकार ने राज्य सरकारों को एक चिट्ठी लिखकर इन संदिग्ध मामलों के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा करवाने को कहा है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र ने किसान सम्मान निधि योजना के 31.01 लाख लाभार्थियों को संदिग्ध मामलों के रूप में चिह्नित किया है, जहां पति और पत्नी दोनों एक साथ नकद राशि प्राप्त कर रहे थे। स...