सुपौल, सितम्बर 21 -- सुपौल, वरीय संवाददाता आरजेडी का मतलब (एमवाई) मुसलमान और यादव हैं। यह धारणा लोगों में फैलाई जा रही है। मुसलमान को नेता भी नहीं बनाएंगे, लेकिन वोट मुसलमानों का उन्हें चाहिए। वोट यादव का चाहिए। उन लोगों की कथनी कुछ होती है और करनी कुछ और। प्रतिज्ञा लीजिये नए बिहार के निर्माण के लिए नीतीश कुमार को एक बार फिर से बिहार का नेतृत्व सौंपियेगा। उक्त बातें स्थानीय विधायक सह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहीं। मंत्री जिला मुख्यालय स्थित एक मैरिज हॉल युवा जदयू की ओर से आयोजित उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति...