रुडकी, मार्च 11 -- खानपुर थाने के कलसिया गांव निवासी नैनपाल पुत्र कृपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के समरपाल का परिवार उनसे रंजिश रखता है। गत दिवस वह अपनी पत्नी मनोज देवी के साथ घर से खेत पर जा रहा था। रास्ते में समरपाल, उसके पिता ओमप्रकाश व भाई विकास व सचिन ने लाठी, डंडों से उनके साथ मारपीट की, जिसमें पति-पत्नी दोनों को चोटें लगी। मेडिकल कराने के बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत की। पुलिस चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...