बलरामपुर, अप्रैल 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत दर्जनों शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को बीएसए के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर पति-पत्नी की नौकरी के दौरान एक स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग की है। शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ला से मुलाकात की है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के नाम से बीएसए को ज्ञापन दिया है। जापान में मुख्य रूप से जिले में दर्जनों शिक्षक ऐसे हैं जिनके पति-पत्नी अलग-अलग जिले में नौकरी कर रहे हैं। स्थानांतरण प्रक्रिया में पति या पत्नी सरकारी सेवा में होने पर भारांक की व्यवस्था लागू की गई है। शर्त पूरा करने के बावजूद अधिकांश अध्यापकों को एक स्थान पर नौकरी करने का लाभ नहीं मिल सका है। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया है कि पति पत्नी एक जिले में त...