लखीसराय, नवम्बर 26 -- बड़हिया निज प्रतिनिधि। खुटहा गांव के चेतन टोला में मंगलवार की देर शाम पारिवारिक विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि पूरा टोला रक्तरंजित हो उठा। पति-पत्नी के झगड़े को शांत कराने पहुंचे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में आरोपी पुत्र ने भी खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक पिता की पहचान उदय शंकर सिंह (68) के रूप में हुई है। हत्या का आरोप उनके छोटे पुत्र विकास कुमार उर्फ नाटो ने भी बाद में आत्महत्या कर ली। विकास आईटीबीपी में जवान है। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। विकास इतने गुस्से में था कि उसने अपना आपा खो दिया और अपने ही पिता पर एक-एक कर पिस्टल से कूल तीन गोलियां दाग दी। इससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई। ----- 17 नवंबर को छुट्टी में घर आया था विकास: जानकारी के अनुसार, विकास क...