हापुड़, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर में पति पत्नी के विवाद के कारण पत्नी रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़ी। मोहल्ले के लोगों ने महिला को देखा और उसको समझाकर ट्रैक से दूर किया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ला सर्वोदय नगर में एक दंपत्ति किराए के मकान पर रहता है। शनिवार की रात को पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने जीवन लीला समाप्त करने की कसम खा ली और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे आत्महत्या करने के लिए दौड़ लगा दी। उन्होंने बताया कि लोगों ने भाग कर महिला को ट्रैक से खींचा और मोहल्ला कृष्ण गंज में लेकर आ गए। इसके बाद दोनों मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया, तो पति पत्नी में समझौता हो गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बत...