चतरा, नवम्बर 13 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मझगांव गांव में मंगलवार की देर शाम एक महिला ने जहरीली दवा खा कर खुदकुशी कर ली है। मृतका मझगांव गांव निवासी राजेश यादव उर्फ भोला यादव की 35 वर्षिय पत्नी नेहा देवी थी। परिजनों ने बताया कि कुछ पैसे के लेन-देन को लेकर पति और पत्नी के बीच मंगलवार को झगड़ा झंझट हुआ था। इसके बाद घर के सभी सदस्य जब अपने-अपने काम पर चले गए। जब परिवार के लोग शाम में घर लौटे तो देखा कि नेहा देवी बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे प्रातपपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। चतरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। शाम होने के का...