जमुई, अप्रैल 7 -- बरहट, निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के मसोनिया डोमटोली में शनिवार की रात पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि पति के शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और बांस के सहारे पत्नी को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया। पत्नी की पहचान नंदिनी देवी पति राजेन्द्र तुरी के रूप में की गई है । विवाद का कारण पति द्वारा पत्नी को गांव में हो रहे लौंडा डांस देखने से मना करना बताया गया जिसका कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बना वायरल कर दिया। हालांकि हिंदुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों ने बताया की तांती टोला में श्राद्ध कार्यक्रम में लौंडा डांस हो रहा था। राजेंद्र तूरी जब रात काम करके घर लौटा तो घर पर पत्नी को नहीं देखा। तब वह नाच गान स्थल पर पहुंच पत्नी को फटकार लगाया तथा घर चलने...