गोरखपुर, सितम्बर 29 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना बड़हलगंज की मिशन शक्ति टीम ने पति-पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद का निस्तारण कराया। टीम में एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक विकास राय, रविकान्त निगम व महिला आरक्षी प्रीती यादव शामिल रहे। जानकारी के अनुसार, पत्नी की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर उचित काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी ने एक-दूसरे के साथ संवाद किया और बिना किसी दबाव के साथ रहने तथा वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। पुलिस की इस पहल से विवाद का शांतिपूर्ण निस्तारण हो गया। स्थानीय लोगों ने मिशन शक्ति टीम की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में आपसी समझ और सौहार्द बढ़ाने में सहायक साबित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्ता...