बेंगलुरु, अगस्त 12 -- बेंगलुरु में अवैध संबंधों का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की पत्नी का अफेयर पति के 30 साल पुराने दोस्त के साथ हो गया। जब पति इस अफेयर में बाधा बनने लगा तो पत्नी ने पति के दोस्त के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगा दिया। अवैध संबंधों की यह हॉरर स्टोरी चौंकाने वाली है। जहां एक तरफ पत्नी के ऊपर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, लोग बचपन के दोस्त से मिलने वाले धोखे पर भी हैरानी जता रहे हैं। बचपन की दोस्तीजानकारी के मुताबिक मृतक विजय कुमार और धनंजय उर्फ जय बचपन के दोस्त थे। दोनों के बीच करीब तीन दशक की दोस्ती थी। दोनों एक साथ बेंगलुरु के मगाडी में पले-बढ़े थे। इसके बाद वह दूसरे इलाके में शिफ्ट हो गए। विजय रियल एस्टेट और फाइनेंस डीलिंग का काम करता था। दस साल पहले उसकी आशा नाम की युवती से शादी हुई। शादी के बाद यह दोनों क...