सासाराम, अप्रैल 22 -- अकोढीगोला, एक संवाददाता। बाजार स्थित बराढी गोला गांव में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गई। पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की बराढीगोला निवासी सुशील कुमार पाल शराब के नशे में घर पहुंच कर पत्नी तिजा देवी पर गलत आरोप लगा मारपीट करने लगा। जिससे वह जख्मी हो गई। पत्नी के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे। जहां से पति फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जख्मी पत्नी के आवेदन पर पति पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...