महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर मोहल्ले में मंगलवार को अपने पति से नाराज एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर घर के बाहर सड़क पर बैठ गई। बच्चे की छीना-झपटी को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी देर तक आपसी विवाद चलता रहा। देखते ही देखते आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ विवाद घर से सड़क पर पहुंच गया। गोद में लेकर मासूम को बैठी महिला का पति भी मौके पर पहुंचा और बच्चे की छीना-झपटी होने लगी। हंगामा होता देख मोहल्ले के कुछ लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बच्चे को खेत में फेंकने की बात सुनकर किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना मिलत...