बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- पति-पत्नी के बीच होने वाले छोटे-छोटे विवाद बड़ा रूप लेकर पुलिस के पास तक पहुंच रहे हैं। विवाद के चलते दहेज एक्ट और यौन उत्पीड़न जैसे आरोप लगाकर शिकायतें की जा रही हैं। रोजाना पुलिस अधिकारियों के पास 15 से 20 शिकायतें पहुंच रही हैं, जबकि थानों में पांच एफआईआर दर्ज हो रही हैं। कई मामलों में पारिवारिक उत्पीड़न के चलते खुदकुशी करने के मामले भी सामने आए हैं। बीते छह माह के दौरान जिले में पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामलों में पुत्रवधू पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर क्षेत्र में ही 2 अगस्त को एक बैंककर्मी की खुदकुशी का मामला सामने आया, जिसमें मृतक की मां ने पुत्रवधू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद 10 अक्तूबर को नयागांव चा...