धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर प्रेम नगर निवासी मुन्ना साहू और उसकी पत्नी प्रिया के बीच हुए विवाद में कूदे एक झामुमो नेता को महंगा पड़ गया। आरोप है कि महिला आरोपी कथित झामुमो नेता प्रेम कुमार गुप्ता ने महिला थाना के एक अफसर के साथ हाथापाई कर दी। अफसर को आरोपी ने वर्दी उतारने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रिया ने महिला थाना में दिए शिकायत में अपने पति मुन्ना पर आरोप लगाया था कि वह जबरन उसे दुर्गापुर से धनबाद ले आया। यहां एक किराए के मकान में रखवा दिया। खुद वह उससे मिलने नहीं आता था। अक्सर उसका गला दबाने का प्रयास करता था। उसकी दूधमुंही बेटी को भी पति ले गया। इसी शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाकर महिला थाना में पूछताछ हो रही थी। इसी बीच कार से पहुंचे प्रेम और उत्तम झमपट पुलिस से भिड़ गया। कार पर झा...