आगरा, सितम्बर 13 -- गंजडुंडवारा की तेल मिल कालोनी में पति पत्नी के बीच समझौते को आए मायके व ससुराल पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोगों को चोट आई हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़े। इंस्पेक्टर ने तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि गंजडुंडवारा के तेल मिल कालोनी निवासी अर्जुन की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व प्रभा पुत्री जुगेन्द्र निवासी नगला बख्शी पटियाली से हुई थी। आरोप है कि चार माह पूर्व अर्जुन के पिता की मौत के बाद से ही अर्जुन पत्नी को छोड़ना चाहता था। आपसी विवाद के चलते प्रभा चार माह से मायके में रह रही थी। शुक्रवार शाम प्रभा के पिता व परिजन उसे ससुराल लेकर आए थे और शनिवार सुबह दोनों पक्षों में सुलह की बात चल रही थी, तभी विवाद बढ़ गया। प्रभा का कहना है कि अर...