संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी के कानपुर में सेन पश्चिम पारा में दंपति के बीच विवाद के दौरान हुई छीना-झपटी मासूम के लिए काल बन गई। इस दौरान दो वर्षीय बच्चे की जमीन पर गिरने से मौत हो गई। शनिवार को शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मामा ने आरोप लगाया कि बच्चे के दिल में छेद था। उसके इलाज से तंग आकर बहनोई ने भांजे को पटककर जान ले ली। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ नगर निवासी मनोज उर्फ मयंक सैनी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करते हैं। परिवार में पत्नी दीक्षा हैं। इनके दो वर्षीय बेटा स्वास्तिक था। मनोज के पिता रामबाबू के मुताबिक बेटे की शादी तीन साल पहले नौबस्ता आवास विकास की दीक्षा से हुई थी। बहू अक्सर मायके की जिद करती थी। तभी बेटे-बहू में विवाद होता था। पौत्र स्वास्तिक के दिल में छेद था जिसके इलाज के लिए छत्तीसगढ़ स्थि...