कौशाम्बी, अक्टूबर 30 -- मंझनपुर, संवाददाता पति-पत्नी के बीच आई 'वो' ने पइंसा के मकनपुर वारी गांव का एक हंसता-खेलता परिवार बर्बाद कर दिया। पत्नी ने अब पति व उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप जड़ा है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पइंसा के अफजलपुर वारी गांव की नूर शबा बानो पुत्री स्व. अजमत उल्ला ने बताया कि उसका निकाह करीब 10 साल पहले मकनपुर वारी निवासी मो. जीशान से हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में कार और तीन लाख रुपया नकदी की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। उसकी जान लेने तक का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने कई बार पंचायत की। हर बार दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। पीड़िता की मानें तो इस बीच उसके पति का मंझनपुर की एक युव...