कार्यालय संवाददाता, जुलाई 10 -- तीन साल की दोस्ती, लिव-इन और शादी की जिद के बाद एक लव स्टोरी का अंत एक हत्या पर आकर रुका। आरोप है कि मंगलवार दोपहर मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी ने अपने जीजा के घर पर प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर पर बुधवार को प्रेमी समेत पांच पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के एक गांव के हलवाई की 22 वर्षीय बेटी काशीपुर (उत्तराखंड) में एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती थी। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात संभल के सुल्तानपुर पट्टी गांव निवासी रिंकू से एक शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। परिवारों की जानकारी में दोनों काशीपुर मे...