प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा, संवाददाता। अर्से से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। उसी मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने दोनों के नाम मौजूद डेढ़ करोड़ से अधिक की सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। मामले को लेकर पुलिस बुधवार से ही कुर्क कराने की तैयारी में लगी है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के मुंदीपुर मोहल्ला निवासी राजेश मिश्रा मादर्क पदार्थ तस्करी में संलिप्त रहा। राजेश मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न अपराधों के 14 मुकदमे, उसकी पत्नी रीना मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्त समेत पांच मुकदमें हैं। पुलिस ने राजेश मिश्रा को गैंग लीडर उसकी पत्नी रीना को गैंग की सदस्य बनाकर जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट दी। जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधिक स्रोतो से अर्जित की गई राजेश ...