छपरा, दिसम्बर 26 -- ज्येष्ठ पुत्र ने पिता को और कनिष्ठ पुत्र ने मां को दी मुखाग्नि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में पसरा मातम दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में शुक्रवार को उस समय करुणा और वेदना का सैलाब उमड़ पड़ा, जब एक ही घर से पति और पत्नी का शव दो अर्थियों पर रखकर अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया। शिक्षक स्वर्गीय मनन राय के बड़े पुत्र, लिपिक राजेंद्र राय और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को हुई असामयिक मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। जैसे ही दोनों शव गांव लाये गये कि माहौल चीख-पुकार से भर गया और हर आंख नम हो गईं। सबसे मर्माहत कर देने वाला दृश्य श्मशान घाट पर तब सामने आया, जब राजेंद्र राय के 9 वर्षीय पुत्र तरुण और 6 वर्षीय पुत्र तेजस ने अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी। बड़े बेटे ने कांपते...