बालाघाट, नवम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार सुबह सिंचाई विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिले में 2 माह के भीतर हत्या की यह दूसरी बड़ी वारदात है। हत्या के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीओपी और पुलिस टीम के साथ एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस को पूरे घर में खून फैला हुआ मिला और आसपास सामान भी बिखरा हुआ था। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या से पहले दंपती ने हमलावरों से संघर्ष किया होगा। फिलहाल मृतकों के शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिए पहुंचाया है और आगे की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। बालाघाट जिले के कटंगी में वार्ड क्रमांक 2 अर्जुन नाला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक घर में पति-पत्नी के शव मिले। सुबह दूधवाला रमे...