मेरठ, नवम्बर 19 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी पति-पत्नी का विवाद हाई-वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। कई दिनों से एसएसपी कार्यालय दोनों के आरोप-प्रत्यारोप का अखाड़ा बन गया है। पति-पत्नी आए दिन एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले लोहिया नगर निवासी पिंकी अपनी दो बेटियों के साथ पेट्रोल की बोतल लेकर एसएसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई थी। पिंकी ने अपने पति अमित भड़ाना पर उत्पीड़न और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए। उधर, अमित सोमवरा अपनी पत्नी पर 55 लाख रुपये मांगने, ब्लैकमेलिंग और झूठे मुकदमे लिखवाने के आरोप लगाने पहुंचे। अमित का आरोप है कि पिंकी ने खुद को विधवा बताकर उससे कोर्ट मैरिज की, जबकि उसके पहले से तीन पति हैं और सभी के खिलाफ मामले दर्ज हैं। अमित ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने ...