गोरखपुर, अगस्त 8 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सूरस गांव में पट्टीदार का युवक पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गया। इस दौरान दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कैंपियरगंज के सूरस गांव के कलान टोला निवासी बबलू ने पुलिस को बताया कि रात आठ बजे हमारे पट्टीदार अपनी पत्नी को मार रहे थे। मैं झगड़ा छुड़ाने गया तो गाली देने लगे। मना करने पर मंतोष, राहुल और राजू मारने लगे। मेरे भाई रविंद्र व भाभी मनोरमा को मारपीट कर घायल कर दिए। वहीं मंतोष की पत्नी सूर्यमुखी ने तहरीर दिया कि बबलू और रविंद्र मुझे और मेरे पति को मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने एक पक्ष के मंतोष, राहुल, राजू और दूसरे पक्ष के बबलू व रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज...