संवाददाता, जून 24 -- यूपी के मेरठ में दौराला गन्ना समिति का कमरा नंबर एक सोमवार को उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब पति-पत्नी और वो आमने सामने आ गए। लात-घूंसे चले, थप्पड़बाजी हुई। समिति में मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कराया। वीडियो भी वायरल हो गई है। बच्चों संग थाने पहुंची महिला ने पति और उसी के ऑफिस में काम करने वाली युवती के खिलाफ अवैध संबंध को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने महिला को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाने पर दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी 16 वर्ष पूर्व वलीदपुर निवासी युवक से हुई थी और वह दौराला गन्ना समिति में कार्यरत है। महिला ने आरोप लगाया कि ऑफिस में साथ काम करने वाली महिला साथी से उसके पति के अवैध संबंध हैं। सोमवार को पीड़िता दो बेटियों और बेटे को लेकर गन्ना समित...